कोलकाता : नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बनगाँव से लोकसभा सांसद और केंद्रीय बंदरगाह व जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर के हालिया बयान ने खासी हलचल मचा दी थी। उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि देशभर में हफ्ते भर के अंदर सीएए लागू कर दिया जाएगा। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने अब अपने उस बयान पर सफाई दी है।
शांतनु ठाकुर ने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि सीएए जल्द ही लागू किया जाएगा। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कबूल किया कि 29 जनवरी को किया उनका दावा ‘जुबान की फिसलन’ था। उन्होंने कहा, ‘दरअसल, मैं यह कहना चाहता था कि सीएए के लिए नियमों के निर्धारण को अंतिम रूप दिया जाएगा। लागू किए जाने की बात जुबान की फिसलन थी।’
शांतनु के बयान पर ममता बनर्जी का हमला
गौरतलब है कि शांतनु ठाकुर द्वारा 29 जनवरी को सीएए लागू करने का दावा किए जाने के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने उनके खिलाफ तीखा बोला किया था और दावा किया था कि बीजेपी हमेशा किसी भी चुनाव से पहले धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए सीएए का मुद्दा उठा देती है। ममता बनर्जी ने कहा था, ‘यह चुनाव से पहले धार्मिक भावनाओं को भड़काने का एक जानबूझकर किया गया राजनीतिक प्रयास है। जब हर कोई नागरिक है तो सीएए मुद्दे को इतना तूल देने का क्या मतलब है?’
वहीं केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने से रोकने का कोई अधिकार नहीं है। शांतनु ठाकुर के मुताबिक, जो लोग आंदोलन और प्रदर्शन के जरिये सीएए का विरोध कर रहे हैं, वे महज राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं।