कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दूरी को लेकर उनके भतीजे और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘’किसी से कोई दूरी नहीं है, पार्टी में हर किसी का अपना एक दायरा है। मैं राष्ट्रीय महासचिव हूं लेकिन मेरे ऊपर ममता बनर्जी हैं। उनका निर्देश मिलने पर ही कोई काम करूंगा।’’
शनिवार को एक चैनल से खास बातचीत में अभिषेक बनर्जी से यह सवाल पूछा गया था कि क्या वह अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर की सीमा पार कर अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोकसभा चुनाव में राज्य भर में प्रचार करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘’मैं पार्टी के निर्देश के इंतजार में हूं। जिस तरह का निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देंगी, उस तरह से मैं करूंगा।
हालांकि उनसे पूछा गया कि आप पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। आपको किसी के निर्देश की क्या जरूरत है? आप खुद भी योजना बनाकर प्रचार प्रसार और उम्मीदवारों की बेहतरीन के लिए काम कर सकते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में मेरे ऊपर भी मुख्यमंत्री हैं। उनके निर्देश के बगैर कुछ भी नहीं किया जाएगा। मुझे जैसा आदेश मिलेगा उतना ही काम करूंगा।’’
पार्टी के अंदर युवा वर्ग और पुराने नेताओं के बीच विवाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के अंदर अगर लोग खुलकर अपनी विचारधारा को व्यक्त कर पा रहे हैं तो वह विवाद नहीं होता है बल्कि केवल पार्टी के भीतर लोकतंत्र के बहाली का संकेत है। इसे सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए।