कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर बनी हुई है। उनकी सेहत में सुधार की खबर है। शनिवार सुबह सीने में दर्द के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अभिनेता के सीने का दर्द खत्म हो गया है।
अभिनेता के करीबी लोगों के मुताबिक, कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने जानकारी दी है कि मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर है। मिथुन ने मेडिकल जांच के लिए गठित टीम के डॉक्टरों के साथ बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक एमआरआई में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्लॉकेज के लक्षणों का संकेत मिला है, जिसका सरल शब्दों में अर्थ है थ्रोम्बस या रक्त के थक्के द्वारा मस्तिष्क तक जाने वाली धमनी का अवरुद्ध होना या बंद हो जाना। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल टीम में एयरोमेडिसिन विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता हल्का आहार ले रहे हैं। इससे पहले मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने मीडिया के एक वर्ग को बताया था कि उनके पिता को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिथुन कोलकाता में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे उन्हें बेचैनी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।