श्री जैन बुक बैंक द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह सम्पन्न

कोलकाता : श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा के तत्वावधान में श्री जैन बुक बैंक द्वारा रविवार को श्री जैन एजुकेशन सेंटर, काशीपुर के टी. एच. के. जैन कॉलेज के सेमिनार हॉल में वार्षिक पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया। सुशील जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में ग्रामीण अंचल के छात्र–छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया। श्री जैन बुक पिछले 44 वर्षों से निरंतर शिक्षा, सेवा एवं ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों को जैन सभा के माध्यम से करती आई है।

इस मौके पर 82 विद्यालयों को पुस्तक वितरण किए गए जिसमें 4 विद्यालयों को पहली बार जैन सभा से जुड़ने का मौका मिला। इस मौके पर पुस्तकों के 1640 नए सेट का वितरण हुआ जिनमें पूर्व व पश्चिमी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, गड़बेता, पुरुलिया, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, नदिया तथा सागर व सुंदरवन क्षेत्र के विद्यालय शामिल किए गए।

इसके अलावा 12 विद्यालयों में 50 कंप्यूटर एवं 20 विद्यालयों में 60 पंखे वितरित किए गए। समारोह में ग्रामीण बच्चों के माध्यमिक परीक्षा के परिणाम के अनुसार पदक, प्रमाण पत्र एवं धन राशि क्रमशः 2,500 रुपये, 2,100 रुपये, 1,700 रुपये, 1,100 रुपये एवं 700 रुपये प्रदान किए गए। साथ ही 4 विद्यालयों को केमेस्ट्री लैब, गर्ल्स टॉयलेट एवं स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए 1,05,000 रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक कठोतिया, विशिष्ट अतिथि वीर प्रकाश जैन तथा इंदर चंद सेठिया के अलावा पन्नालाल कोचर, रिधकरण बोथरा, विनोद मिन्नी, सुरेंद्र कुमार बांठिया, पदम चंद नाहटा, ललित कांकरिया, अरुण मालू, उदय चंद सेठिया तथा अन्य गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे।

श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा के अध्यक्ष सरदारमल कांकरिया ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रदीप पटवा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। श्री जैन बुक बैंक के संयोजक सुशील गेलड़ा ने समारोह का संचालन किया एवं अपना वक्तव रखा। मंत्री अशोक मिन्नी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय बोथरा, अशोक बोथरा, अजय आभाणी, ललित सेठिया, पुखराज बेताला, रवि डागा एवं अरिहंत कोठारी की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *