कोलकाता : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। यह सामान्य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस है। विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि दीपावली के बाद ठंड बढ़ने लगेगी क्योंकि उत्तर पश्चिमी हवाएं राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं। उसी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी रात के समय ठंड बढ़ गई है। उत्तर बंगाल में पहले से ही शीतल हवाओं का प्रवेश हो चुका था, जिसके कारण वहां तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है।