कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त संदेशखाली इलाके में फिलहाल धारा 144 लागू रहेगी। शुक्रवार को भी सारा दिन इलाके में चार से अधिक लोगों के घूमने की मनाही होगी और शाम को यह समीक्षा की जाएगी कि प्रतिबंधों को आगे लागू रखा जाए या नहीं।
गुरुवार तक संदेशखाली में पांच जगहों पर धारा 144 लागू थी। शुक्रवार को उन पांच जगहों के साथ-साथ चार अन्य जगहों यानी कुल नौ जगहों पर फिर से धारा 144 जारी कर दी गई है।
संदेशखाली में प्रवेश के लिए पांच घाट हैं। धमाखाली घाट, संदेशखाली घाट, भोलाखाली घाट, खुलना घाट और जेलेखाली घाट। इन्हीं घाटों में से एक पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को रोक कर रखा गया था।
संयोग से, पिछले दिन, 19 फरवरी को, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में धारा 144 की घोषणा पर अंतरिम रोक लगा दी थी। न्यायमूर्ति कौशिक चंद ने सोमवार को आदेश दिया कि अगले आदेश तक रोक प्रभावी रहेगी, बावजूद इसके प्रशासन पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लग रहा है।