कोलकाता : लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां के विदेश फरार होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस कह रही है कि यह ईडी का काम है कि उसे गिरफ्तार करे। इस बीच इस बात के दावे किए जा रहे हैं कि वह भारत से बाहर किसी दूसरे देश यहां तक कि लंदन भी फरार हो सकता है।
एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने शुक्रवार को अदालत से कहा कि पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले का आरोपी मास्टरमाइंड और फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए। अब शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि वह बहुत हद तक संभव है कि दूसरे देश में फरार हो गया है।
ईडी का तर्क है कि शाहजहां इतना प्रभावशाली है कि हमले के दिन उसने संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला शुरू करने के लिए केवल 15 मिनट के अंदर लगभग तीन हजार लोगों की भीड़ जुटा ली थी। ईडी के वकील ने तर्क दिया, बाद में हमें उसके मोबाइल फोन के टावर लोकेशन से पता चला कि वह उस वक्त अपने आवास पर था। हमला उसके सामने हुआ था। इससे पता चलता है कि वह इलाके में कितना प्रभावशाली है।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि धन बल और पॉलिटिकल संरक्षण की वजह से बंगाल पुलिस के हाथों उसकी गिरफ्तारी तब तक संभव नहीं है जब तक राज्य का शीर्ष नेतृत्व ऐसा ना चाहे। दूसरी ओर वह समझ चुका है कि उस पर न केवल ईडी अधिकारियों पर हमले का आरोप है बल्कि इलाके के लोगों ने भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं जो उसे जीवन भर जेल में रखने के लिए काफी है। इसलिए वह भारत छोड़कर दूसरे देश फरार हो सकता है।