नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की। भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में नड्डा ने चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का निर्देश दिया। इसके साथ गांव चलो अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष ने सभी राज्यों में चुनावी रणनीति की समीक्षा के साथ प्रभारियों को युवा मतदाताओं तक पहुंचने के साथ राम मंदिर मुद्दे को युवाओं के बीच में रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर तमाम सरकार की नीतियों को युवाओं के बीच रखने का निर्देश दिया।
प्रभारियों को लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थी तक पहुंचने पर जोर दिया गया। मोदी के जीवाईएएन यानी चार जातियां गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के लिए बनाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया गया।