कोलकाता : संदेशखाली के तृणमूल नेता अजीत माइती को बशीरहाट उप-विभागीय अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। वहीं, शिबूप्रसाद हाजरा उर्फ शिबू को संदेशखाली के एक मामले में जमानत दे दी गयी। हालांकि, उनके वकील ने कहा कि एक अन्य केस नंबर 39 में शिबू हाजरा को कोर्ट ने छह दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
अजीत को सोमवार सुबह के समय ही गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उसके घर पर हमले के लिए ग्रामीणों का दल सड़कों पर उतर गया था जिसके बाद जान बचाकर वह किसी और की घर में चार घंटे तक छिपा रहा था। बाद में पुलिस ने उसे सुरक्षित बचाया था और रात भर पूछताछ के बाद महिलाओं के उत्पीड़न, जमीन पर कब्जे के आरोप में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया।
अजित अपनी जान बचाने के लिए एक सिविक वॉलंटियर के घर में छिपा हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि उसी दिन तृणमूल कांग्रेस ने उसे संदेशखाली क्षेत्र का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया था।