कोलकाता : टेट उत्तीर्ण नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को कोलकाता साल्टलेक का करुणामयी इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आरोप है कि पुलिस ने अभ्यर्थियों को घसीटा।
दरअसल वर्ष 2022 के टेट पास ने नौकरी की मांग को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। आरोप था कि एक साल बाद भी साक्षात्कारकर्ता की अधिसूचना जारी नहीं हुई। मंगलवार को टेट उत्तीर्ण नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों का एपीसी कार्यालय अभियान था। आरोप है कि बिधाननगर पुलिस ने उन्हें करुणामयी बस स्टैंड मेट्रो-स्टेशन क्षेत्र में रोक दिया।
इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शन कार्यों की जोरदार बहस हुई इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हुई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धक्के मार कर तीतर-बितर कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर बैठ गए लेकिन पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में भर लिया और थाने ले गई।