रानीगंज : शुक्रवार को शहीद यादगार समिति की बैठक कोयला श्रमिक भवन, रानीगंज में आयोजित हुई। हेमंत प्रभाकर ने बैठक की अध्यक्षता की। शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की तैयारी समिति का गठन किया गया।
उत्तर दिनाजपुर की पूनम कौर – अध्यक्ष, श्रेया जायसवाल (कोलकाता), नूर आलम (उत्तर चौबीस परगना), सुष्मिता चक्रवर्ती (पश्चिम बर्धमान) संयुक्त संयोजक और नरेंद्र पोद्दार (कोषाध्यक्ष) निर्वाचित किए गये।
23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रानीगंज में भगत सिंह के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विजय पाल मेमोरियल हाल में एक कन्वेंशन आयोजित किया गया।
कन्वेंशन से सर्वसम्मति से एक स्वागत समिति का गठन किया गया। राज्यसभा के पूर्व सांसद जीवन राय, शहीद यादगार समिति के संस्थापक अशोक सिंह, संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, डी वाई एफ आई पश्चिम बर्धमान जिला के सचिव विक्टर आचार्य ने कन्वेंशन को सम्बोधित किया।
रानीगंज के पूर्व विधायक रूनू दत्ता ने सभा की अध्यक्षता की।