पटना : आरजेडी चीफ लालू यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों से करीब 2.5 करोड़ कैश साथ ही कई दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने शनिवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष यादव को उनके पटना स्थित आवास से ईडी शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सुभाष यादव को पटना की बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ईडी ने सुभाष पर यह कार्रवाई खनन मामले को लेकर की है।