कोलकाता : राज्य में भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों की जांच के लिए ईडी कार्यालय पिछले कई महीनों से बेहद व्यस्त है। इसी बीच सीजीओ में एक अजीब घटना घटी। ईडी दफ्तर में एक युवती के खिलाफ सीआईएसएफ जवान की राइफल छीनने की कोशिश करने की शिकायत दर्ज की गई है। ईडी सूत्रों के मुताबिक इस घटना में विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती का नाम प्रियंका कुंडू है। उसका घर साल्टलेक में है।
सूत्रों के मुताबिक, युवती दोपहर करीब 12:30 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स की सातवीं मंजिल पर स्थित ईडी कार्यालय गई थी। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सुरक्षा गार्ड बातचीत करने लगे। जब उससे पूछा गया है कि आप कहां, किसके पास जाना चाहते हैं। इसी बीच सुरक्षा गार्डों के सवालों का जवाब दिए बिना युवती ने अचानक सीआईएसएफ जवान की राइफल पकड़ ली और चिल्लाने लगी। स्थिति को देखने के बाद सुरक्षा गार्डों ने लड़की को ईडी कार्यालय में हिरासत में लिया और पुलिस को सूचना दी।
खबर मिलते ही विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस सीजीओ आ गयी। शुरुआत में पुलिस को लगा कि युवती मानसिक रूप से अस्थिर है। इसलिए उसने ऐसा किया। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। युवती से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह सीजीओ में क्यों और किस मकसद से आया था।