कोलकाता : ईडी के अधिकारियों ने शाहजहां शेख के खिलाफ आयात-निर्यात मामले में जांच के आधार पर संदेशखाली में कई स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी अधिकारी गुरुवार सुबह वहां कम से कम तीन स्थानों पर पहुंचे। धमाखाली के पास एक थोक मछली बाजार की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है। ईडी के अधिकारी इस मार्केट के साझेदारों में से एक नजरुल मोल्ला के घर भी पहुंचे हैं। घर के सामने सेंट्रल फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।
गुरुवार को ईडी का तलाशी अभियान शुरू होने से पहले केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी ने संदेशखाली में मुख्य सड़क को घेर लिया।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, संदेशखाली में कुल तीन जगहों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिस बाजार के आसपास तलाश जारी है, वहां केकड़े और झींगा का थोक कारोबार चल रहा था। मछली कारोबारी के अलावा कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े एक कारोबारी के घर की भी तलाशी ली जा रही है। ये सारे लोग शाहजहां से जुड़े रहे हैं।