कोलकाता : Blue Star Limited ने गुरुवार को अपने रूम एसी सेगमेंट में अपनी नई व्यापक रेंज को लॉन्च किया है, जिसमें सर्वोत्तम श्रेणी की किफायती रेंज और एक प्रमुख प्रीमियम रेंज शामिल है। आगामी गर्मी के मौसम के लिए कंपनी ने कुल मिलाकर हर उपभोक्ता वर्ग की जरूरत को पूरा करने के लिए 100 से अधिक मॉडल लॉन्च किए हैं।
2024 के लिए एयर कंडीशनर की नई रेंज
कंपनी ने इन्वर्टर स्प्लिट एसी सेगमेंट में तीन श्रेणियां लॉन्च की हैं। इनमें 2-स्टार, 3-स्टार और 5-स्टार वेरिएंट में फ्लैगशिप, प्रीमियम और किफायती रेंज शामिल हैं, जो आकर्षक कीमतों पर 0.8 टीआर से 2.2 टीआर तक विभिन्न कूलिंग क्षमताओं में उपलब्ध हैं।
लॉन्च के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान Blue Star Limited के प्रबंध निदेशक B Thiagarajan ने कम्पनी की वर्तमान व भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कम्पनी के भारत में 10 मिलियन यूनिट या 23 हजार करोड़ रुपये के सालाना कारोबार में पूर्वी क्षेत्र व पश्चिम बंगाल का योगदान क्रमशः 3000 करोड़ रुपये व 1500 करोड़ रुपये का है। वहीं कम्पनी का मार्केट शेयर 13.75℅ है।
B Thiagarajan ने यह भी कहा कि कम्पनी की कुल स्टोर की संख्या भारत में लगभग 10 हजार है, जिनमें से पूर्वी क्षेत्र व पश्चिम बंगाल में स्टोर की संख्या क्रमशः 2 हजार व 1 हजार है। इस दौरान कम्पनी के अन्य लोग भी मौजूद रहे।