लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आईएसएफ

हुगली : लोकसभा चुनाव में आईएसएफ 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की बैठक के बाद बताया गया कि यह फैसला गठबंधन राजनीति के हित में है। गुरुवार को हुगली के फुरफुरा में आईएसएफ राज्य समिति की बैठक हुई।

बैठक के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शम्सुर रहमान ने बताया कि गठबंधन की राजनीति के लिए वाम मोर्चा को आगामी चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी गयी है। वे निर्वाचन क्षेत्र उत्तर 24 परगना में बारासात और बशीरहाट हैं जबकि दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर और जादवपुर केंद्र।

आईएसएफ हावड़ा जिले के उलुबेरिया, हुगली जिले के श्रीरामपुर, मालदह जिले के मालदह दक्षिण, मुर्शिदाबाद जिले के मुर्शिदाबाद केंद्र से चुनाव लड़ेगी। वहीं, आईएसएफ ने यह भी जानकारी दी है कि अगर विकास रंजन भट्टाचार्य जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार हैं, तो वे उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने से परहेज करेंगे। उस स्थिति में, उनका उम्मीदवार बालुरघाट, झाड़ग्राम या जयनगर के बीच किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ेगा।

शम्सुर रहमान ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष नौशाद सिद्दिकी ने खुद डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि, मामला अभी फाइनल नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों में सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *