कोलकाता : राज्य सरकार ने 16 नवंबर से स्कूल एवं कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई एवं सीएआईसई बोर्ड ने नौवीं एवं दसवीं के पहले सत्र की परीक्षा ऑफलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी अधिकांश अभिभावकों ने बोर्ड को एक पत्र लिख कर इन दोनों परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की है। रविवार को कुछ अभिभावकों ने बोर्ड को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, कोरोना परिस्थिति को देखते हुए नौवीं एवं दसवीं की कक्षा शुरू करने को लेकर स्कूल एवं कॉलेज प्रबंधन चिंतित है। प्रबंधन का मानना है कि क्लास चलाने के साथ-साथ परीक्षा के दिन में कोरोना विधि का पालन करना संभव नहीं है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल एवं कॉलेज खुलने के बाद सीबीएसई एवं सीएआईसई बोर्ड के सभी स्कूलों की नौवीं एवं दसवीं के पहली सत्र की ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद 29 नवंबर से आईसीएसई की दसवीं की परीक्षा शुरू होगी। यह सभी परीक्षाएं साथ-साथ चलेंगी। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी, जो सीबीएसई बोर्ड के 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ चलेंगी।