कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता में एक सत्तू व्यवसायी के कार्यालय में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में पैसा मिला है। यह पैसा आयकर विभाग ने बरामद किया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक करीब 58 लाख रुपये बरामद किये गये हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, चेतला स्थित सत्तू व्यवसाय के दफ्तर में पिछले दो दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। करीब 58 लाख रुपये मिले हैं। नियमानुसार उस पैसे को जब्त कर लिया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इतनी रकम की बरामदगी के बारे में चुनाव आयोग को भी जानकारी दी जाएगी।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया कि कारोबारी इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि इतनी रकम कहां से आई।
उल्लेखनीय है कि मतदान के तुरंत बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। तब से अब तक राज्य में कितनी बेहिसाब नकदी, शराब और ड्रग्स बरामद की गई है, इसके आंकड़े राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को दिए थे। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने कहा कि गुरुवार को सूची जारी होने तक राज्य से सात करोड़ दो लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई।
उस दौरान 30 करोड़ 96 लाख रुपये की शराब बरामद की गई थी। गुरुवार को सूची प्रकाशित होने तक 15 करोड़ 33 लाख रुपये का ड्रग्स, 22 करोड़ 63 लाख रुपये की कीमती जेवरात, 52 करोड़ 94 लाख रुपये के गिफ्ट बरामद किये गये हैं। इन सबका कोई हिसाब नहीं है।