कोलकाता : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज कोलकाता जिला का पहला सम्मेलन रविवार को मानिकतल्ला के जायसवाल विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ। संयुक्त महासचिव श्रेया जायसवाल ने संगठन का झंडा फहराया। सुनीता श्रीवास्तव,केशव भट्टड़, उपेन्द्र राय, निशात आलम और साबिर खान को लेकर अध्यक्षमंडल का गठन किया गया। उपेन्द्र राय ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। प्रतिनिधियों ने एक मिनट का मौन पालन कर शोक व्यक्त किया।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज अहमद खान ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। राजीव पांडेय ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पर हुई बहस में 8 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज हुगली जिला के सचिव गोपाल शुक्ला, दक्षिण चौबीस परगना जिला के सचिव अनिल पांडेय और संस्थापक अशोक सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।बेरोज़गारी के खिलाफ, सांप्रदायिकता के खिलाफ, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए संविधान बचाओ पर पेश किए गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
सर्वसम्मति से 61 सदस्यों की जिला कमेटी गठित की गयी। सर्वसम्मति से साबिर खान अध्यक्ष, दिलीप पोद्दार कार्यकारी अध्यक्ष, राजीव पांडेय सचिव और राजेश सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।