कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में एनआईए टीम पर हमले के बाद गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक के परिवार ने अधिकारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता हैं। इन्हें पिछले साल 22 दिसंबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। इस विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे। कोंटाई के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी दिबाकर दास ने बताया कि शनिवार रात गिरफ्तार किए गए दो तृणमूल कांग्रेस नेताओं में से एक मोनोब्रत जाना के परिवार के सदस्यों ने एनआईए अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत दर्ज कराई गई है। आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं की लज्जा भंग करने की सजा) एक गैर-जमानती अपराध है। अब भूपतिनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दो समानांतर जांच शुरू की है।