कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले वैट (मूल्य वर्धित कर) में छूट देने की मांग को लेकर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में राज्य इकाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर कोलकाता के माणिकतला इलाके में प्रदर्शन किया। यह ममता बनर्जी सरकार से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की।
इस मौके पर मजूमदार ने पत्रकारों से कहा कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ता आने वाले दिनों में रैलियां निकालेंगे। भाजपा अपनी आवाज को राज्य सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचेगी। इस प्रदर्शन से ममता सरकार को लोगों की मांग को सुनने और पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले की तरह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक राज्य सरकार वैट में कमी की घोषणा नहीं करती। घोष ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशवासियों को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम कर तोहफा दिया है। राज्य सरकार को भी अन्य राज्यों की तरह वैट में कमी करनी ही होगी।
इससे पहले सोमवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल एवेन्यू में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई थी। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बात के संकेत दे चुकी हैं कि राज्य में वैट में कमी नहीं होगी।