Kolkata : आम्बेडकर जयंती मनायी गयी

कोलकाता : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज और पश्चिम बंग सामाजिक न्याय मंच ने संयुक्त रूप से पूर्वी कोलकाता के टेंगरा इलाके की बेतबागान बस्ती में संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 133वीं जयंती मनायी। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के उपाध्यक्ष दिलीप पोद्दार कोलकाता जिला के सचिव राजीव पांडेय, पश्चिम बंग सामाजिक न्याय मंच के राज्य कमेटी के सदस्य राजीव विश्वास और वहाँ उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज कोलकाता जिला के सचिव राजीव पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पोद्दार, रिटायर्ड शिक्षक रामलाल प्रजापति, कोलकाता जिला की सदस्य काजल शाह, अध्यापिका दीपमाला पोद्दार तथा समाजसेवी बबलू कर ने सभा को सम्बोधित किये।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों में कॉपी और पेन वितरण किया गया।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज राज्य समिति के सदस्य नरेंद्र पोद्दार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज ने प्रेमचंद लाइब्रेरी में “भारत का संविधान: लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता पर खतरा”विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज अहमद खान ने सेमिनार की अध्यक्षता की। सुनीता श्रीवास्तव, राजीव पांडेय, केशव भट्टड़, दिलीप पोद्दार ने सेमिनार को सम्बोधित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *