मुर्शिदाबाद : जिले के रेजिनगर थाना अन्तर्गत नाजिरपुर पश्चिमपाड़ा में एक लकड़ी मिल के पीछे विस्फोट को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद बुधवार को बम निरोधक दस्ता घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं और बम तो संग्रहीत नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम हुए विस्फोट से पूरा इलाका धुएं से ढक गया। स्थानीय लोगों को पहले लगा कि विद्युत गड़बड़ी के कारण ट्रांसफार्मर फट गया। लेकिन, कुछ देर बाद फिर से सिलसिलेवार धमाकों से इलाका दहल गया। कथित तौर पर गर्मी में छिपाकर रखे हुए बमों के फटने से यह घटना हुई है।
चुनाव के पहले इस विस्फोट को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। तृणमूल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने बम जमा कर रखे थे जो विस्फोट हुआ। इस घटना के बारे में रेजीनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिंटू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘रेजीनगर के तृणमूल विधायक के लोगों ने लकड़ी मिल के पीछे बम रखे थे जो गर्मी में फट गया।
दूसरी तरफ, मुर्शिदाबाद जिले के तृणमूल सांगठनिक अध्यक्ष नियामत शेख ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस समर्थित बदमाश इलाके को आतंकित करने और चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए बम जमा कर रहे हैं।