कोलकाता : पश्चिम बंगाल वाममोर्चा की ओर से गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया गया। पश्चिम बंगाल वाममोर्चा कमेटी के अध्यक्ष विमान बोस ने घोषणा पत्र में लिखी बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या राज्य की ममता बनर्जी सरकार, दोनों ही भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) आज बीजेपी को बाहरी बता रही हैं लेकिन राज्य के लोग इस बात को जानते हैं कि दीदी ही बीजेपी के साथ एक समय सत्ता चला चुकी हैं और उनके पास रेल मंत्री का महत्वपूर्ण पद भी था।
विमान ने कहा कि बीजेपी और टीएमसी अपनी राजनीति से लोगों को यह बताना चाह रही हैं कि राज्य में उनके अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं हैं लेकिन वे गलत हैं। वामफ्रंट ने लोकसभा की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार दिए हैं। सही मायने में वाममोर्चा ही राज्य में तीसरी विकल्प के रूप में लोगों के पास मौजूद है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी इस चुनाव में ऐसे प्रचार कर रही है जैसे यह देश का नहीं, राज्य का चुनाव हो। टीएमसी द्वारा हाल में जारी किए गए 103 पन्नों के विज्ञापन का जिक्र करते हुए, विमान ने उक्त बातें कहीं।
उल्लेखनीय है कि वाममोर्चा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ‘अमृत काल’ को जनता के लिए जहर बताया है। इसमें कृषि पर संकट, श्रमिकों पर संकट, मूल्यवृद्धि, वृहद भृष्टाचार, पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का राज आदि का जिक्र किया गया है।