कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान वाले दिन केंद्रीय बलों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुर बदल गए हैं। उन्होंने केंद्रीय बलों की जमकर सराहना की है। ममता ने कहा है कि वह सेंट्रल फोर्स को प्यार करती हैं।
मुर्शिदाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सेंट्रल फोर्स के खिलाफ मैं नहीं हूं लेकिन भाजपा उन्हें अपने कैडर के तौर पर इस्तेमाल करती है।
ममता ने कहा, ”मुझे केंद्रीय बलों से प्यार है। मैं उनके खिलाफ नहीं हूं लेकिन बीजेपी उन्हें पार्टी कैडर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। मैं अंग्रेजी में कुछ कहूंगी ताकि बात चुनाव आयोग के कानों तक पहुंच सके।
मेरा सवाल यह है कि उत्तर बंगाल चुनाव में केवल केंद्रीय बल का ही इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? वहां राज्य पुलिस या सुरक्षा बलों का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है। तो फिर हम कैसे मान लें कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं।