कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस से उन संस्थानों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियां करने का अनुरोध किया है जहां पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियों के लिए 31 प्राध्यापकों के नाम सुझाए थे लेकिन राज्यपाल ने इनमें से छह नामों को मंजूर किया और शेष सब नामों को खारिज कर दिया।
राज्यपाल सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं। अधिकारी ने बताया, “पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ विशेष सचिव ने कुलाधिपति से उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उनके और मुख्यमंत्री के बीच बनी सहमति के आधार पर अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुलाधिपति इन छह प्राध्यापकों में से ही उन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां करेंगे जहां ये पद रिक्त हैं।’’ अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने गुरुवार को इस संबंध में राजभवन में बोस के साथ मीटिंग की है।