बैरकपुर : बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने बताया पार्थ भौमिक का संदेशखाली से एक और कनेक्शन

बैरकपुर : बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक का सन्देशखाली से एक और कनेक्शन उजागर किया।

उन्होंने लिखा, ‘टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक का संदेशखाली से कनेक्शन कोई भी आसानी से समझ सकता है। इसका एक और नमूना है – संदेशखाली माँ सारदा वीमेन एवं रूरल वेलफेयर सोसायटी नाम का एक गैर सरकारी संगठन- जिसने ओएनजीसी द्वारा जारी सीएसआर फंड के सहयोग से नैहाटी मातृ सदन अस्पताल को सेमी इलेक्ट्रिक आईसीयू बेड, पैरा-मॉनिटर और वेंटिलेटर उपलब्ध किया है। यह एक जग जाहिर बात है कि पार्थ भौमिक की छत्रछाया में संदेशखाली का अभियुक्त शाहजहाँ शेख और उसके सहयोगियों ने वहाँ की महिलाओं पर अत्याचार किया और आम गरीब लोगों की ज़मीनें हड़प लीं। शाहजहाँ शेख के करीबी सहयोगी शिबू हाजरा ने पार्थ की मदद से नैहाटी के काँपा चकला जीपी क्षेत्र में संपत्ति खरीदी।

विडम्बना तो यह है कि उसी पार्थ भौमिक को ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली का दौरा करने और उस क्षेत्र की मातृ-शक्ति के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने का जिम्मा दिया था।’ ग़ौरतलब है कि इससे पहले अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि शाहजहाँ शेख के करीबी शिबू हाजरा को पार्थ भौमिक ने नैहाटी में सम्पत्ति ख़रीदवाने में मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *