कोलकाता : हावड़ा सदर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा को पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें निष्कासित किया है। गौरतलब है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने आगामी हावड़ा नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा की एक कमेटी की घोषणा की थी। इसके साथ ही सोमवार को उन्होंने हावड़ा सदर में विधानसभा चुनाव के खराब परिणाम का कारण तृणमूल सरकार में मंत्री अरूप राय के साथ भाजपा के हावड़ा नेतृत्व के गुप्त समझौते को करार दिया था। इसके साथ ही इस गुप्त समझौते से जुड़े नेताओं के नाम भी उन्होंने साझा किये। बुधवार को हावड़ा सदर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा ने उनके इस बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई की हावड़ा जिला सदर से चर्चा के बिना ही हावड़ा नगर पालिका चुनाव के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने शुभेन्दु अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ भ्रष्ट कारोबारियों के साथ शुभेन्दु के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है। जो लोग इस कमेटी के सदस्य हैं उन पर नगर निगम से पैसे के गबन का आरोप है। दरअसल यह कमेटी बीजेपी में तृणमूल कांग्रेस की ‘बी’ टीम के तौर पर काम करेगी। हावड़ा सदर के अध्यक्ष के रूप में वह इसका कड़ा विरोध करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा, हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ता के असल होने का प्रमाणपत्र शुभेन्दु से लेने की जरूरत नहीं है। अध्यक्ष सुरजीत साहा की पार्टी विरोधी टिप्पणी करने के आरोप में आज दोपहर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।