कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को कुणाल घोष मीडिया के कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोए हैं। चिटफंड के विभिन्न मामलों में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद तृणमूल के प्रवक्ता के रूप में वह तैनात थे। बुधवार को पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया जिसके बाद गुरुवार को मीडिया के सामने आते ही वह रो पड़े। अपने समर्थकों के लिए खास संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही मैं पद पर नहीं हूं लेकिन सही पथ पर हूं।
कुणाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपनी जान देकर उनकी रक्षा करेंगे। बूथ पर काम करने के दौरान अगर उन्हें बाधा आएगी तो तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। इशारे-इशारे में सुदीप बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चमचों के जरिए पार्टी नहीं चलती है, जमीनी कार्यकर्ताओं के जरिए चलती है। उनका अपमान वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा