बंगाल में हुई बंपर 73.93 फ़ीसदी वोटिंग, 57 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक यहां 73.93 फीसदी वोटिंग हुई है। अंतिम आंकड़ा बुधवार दोपहर तक सामने आ सकता है। मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जंगीपुर में 72.13 प्रतिशत, मालदा-दक्षिण में 73.68 प्रतिशत और मालदा-उत्तर में 73.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह से भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 73.68 प्रतिशत रहा है। इस वोटिंग के साथ 57 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इन उम्मीदवारों में माकपा के दिग्गज नेता मोहम्मद सलीम भी शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में कुल 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 36 लाख 12 हजार 395 महिलाएं और 154 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने 13 हजार 600 राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 कंपनियों को तैनात किया।

निवर्तमान सांसद खगेन मुर्मू मालदा उत्तर में भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ प्रसून बनर्जी तृणमूल से लड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मुस्ताक आलम हैं। 2019 में मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस ने यहां ईशा खान चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शाहनवाज अली रेहान और श्रीरूपा मित्रा चौधरी क्रमशः तृणमूल और भाजपा के लिए उम्मीदवार हैं।

निवर्तमान सांसद खलीलुर रहमान जंगीपुर में तृणमूल के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने उस सीट से धनंजय घोष को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मोहम्मद मुर्तजा हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। मुर्शिदाबाद में माकपा के मोहम्मद सेलिम को तृणमूल उम्मीदवार अबु ताहेर खान से टक्कर मिलेगी। यहां भाजपा के गौरी शंकर घोष मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *