देश-दुनिया के इतिहास में 08 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख यूरोप के लिए बेहद खास है। समूचे यूरोप में 8 मई को विजय दिवस (विक्ट्री डे) मनाया गया था था। तब से यह परंपरा कायम है।
दरअसल इसी तारीख को 1945 में जर्मनी की हार के साथ यूरोप में दूसरे विश्व युद्ध का अंत हुआ था। हुआ यूं था कि जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 08 मई को ही जर्मनी के जनरल अल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर किए थे। विश्व युद्ध के समापन की औपचारिक घोषणा होने तक रूस में अगला दिन हो चुका था।
इसलिए वहां नौ मई को विश्व युद्ध के समापन का जश्न मनाया गया। हालांकि, जापान ने सितंबर में आत्मसपर्मण किया और उसके बाद ही द्वितीय विश्व युद्ध पूरी तरह से समाप्त हुआ। एक अनुमान के मुताबिक दूसरे विश्व युद्ध में कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हुई। इनमें से ढाई करोड़ सोवियत सेना के जवान और वहां के नागरिक थे।