अभिषेक बनर्जी ने नामांकन में किया दावा – नहीं है कोई गाड़ी, बैंक लोन का भी किया जिक्र

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि अपने हलफनामे में उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है और 36 लाख रुपये का लोन भी है। 2019 नामांकन पत्र में बनर्जी की संपत्ति में तीन गुना बढ़ोतरी हुई थी। इस बार के नामांकन में उन्होंने मात्र कुल 2.32 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई है। बनर्जी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है।

अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि उनके ऊपर 36 लाख रुपये का बैंक लोन है। कैश के तौर पर उनके पास 7.73 लाख रुपये हैं। बनर्जी ने 2014 के शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 23.57 रुपये की संपत्ति है, जाे कि 2019 में 71.40 लाख रुपये हुई थी। बनर्जी ने बताया है कि उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले लंबित हैं लेकिन उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सिर्फ हैट्रिक का लक्ष्य नहीं रखा है, बल्कि इस क्षेत्र को विकास में भी नंबर वन बनाना है। 2019 में डायमंड हार्बर से अभिषेक की जीत का अंतर 3.2 लाख से अधिक था। उन्होंने पहले कहा था कि वह इसे बढ़ाकर कम से कम चार लाख करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *