कोलकाता : पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 हजार 507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें 73 लाख 84 हजार 356 पुरुष, 71 लाख 45 लाख 379 महिला और 282 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
आयोग के एक सूत्र ने बताया, ””पहले चार घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा और आठ लोकसभा क्षेत्रों में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सुबह नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।””
तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने से रोकने या धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायतें दर्ज कराई हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने सुबह नौ बजे तक करीब 139 शिकायतें दर्ज कराईं, जबकि भाजपा ने 35 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं।
उन्होंने कहा, ”हमें 350 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 99 शिकायतों को सुलझा दिया गया है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे अधिकारी नजर रख रहे हैं। जल्द ही बाकी शिकायतों का भी समाधान किया जाएगा।”