कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी को हटा दिया गया है। उन पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने के आरोप लगे थे।
चुनाव आयोग ने पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी धृतिमान सरकार को उनके पद से हटा दिया है। वह चुनाव संबंधी किसी भी ड्यूटी पर नहीं रहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ आयोग ने पुरुलिया जिले के एसपी अभिजीत बनर्जी को हटाने के बाद उनकी जगह आशीष मौर्य को जिम्मेदारी दी है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के एक सूत्र ने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से एसपी को तत्काल प्रभाव से गैर-चुनाव संबंधी पद पर स्थानांतरित करने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार से तीन नामों के सुझाव मांगे गए हैं।