कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली में खड़े होकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाता। चाहे वो राम हो या रहीम। बीजेपी ने संदेशखाली आंदोलन के चेहरों में से एक रेखा पात्रा को बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा को फोन किया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के पहले दिन ममता ने कहा, ”संदेशखाली में जिस तरह से माताओं और बहनों का अपमान किया गया है, उससे मैं स्तब्ध हूं।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ”आपके कार्यकाल में भारत में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुआ। आपके उत्तर प्रदेश में…हमारे यहां एक-दो घटनाएं होती हैं तो हम कार्रवाई करते हैं। यूपी में एक्शन नहीं होता। लेकिन हम बंगाल में किसी को नहीं छोड़ते चाहे वो केष्टो मेष्टो, राम रहीम कोई भी हो।