कोलकाता : पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित रामकृष्ण मिशन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद अब राज्यपाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मिशन पुरी दुनिया के लिए सेवा की प्रेरणा है लेकिन बंगाल में इसे कलंकित करने की कोशिश हो रही है।
गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर राजभवन की ओर से जारी बयान में श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद समेत अन्य महान हस्तियों का हवाला देते हुए राज्यपाल ने मिशन की सराहना की है। उन्होंने लिखा है, “बंगाल के लोगों के मन में रामकृष्ण मिशन के लिए गर्व का स्थान है। यह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यदि कोई जाने-अनजाने में इस संगठन का अनादर करता है, तो यह याद रखना चाहिए कि वे श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द सहित अन्य महान विभूतियों का अनादर कर रहे हैं। ऐसी घटना से लोगों की भावनाएं आहत होंगी।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामकृष्ण मिशन के सन्यासियों पर चुनाव में भाजपा की मदद का आरोप लगाया था। इसके बाद मिशन की जलपाईगुड़ी शाखा के आश्रम में 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने हमले किए थे। वहां तोड़फोड़ की गई थी और बंगाल पुलिस ने भी सन्यासियों के खिलाफ ही गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।