कोलकाता : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे तक 36.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सीईओ कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्यालय ने बताया कि घटाल में सबसे अधिक 39.21 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद झाड़ग्राम में 38.24 प्रतिशत, कांथी में 38.03 प्रतिशत, विष्णुपुर में 37.98 प्रतिशत, बांकुड़ा में 35.84 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 34.41 प्रतिशत और पुरुलिया में 33.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है।’’ उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल के निर्वाचन कार्यालय को 954 शिकायतें मिलीं।
तमलुक, कांथी, घटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें बांकुड़ा और झाड़ग्राम में सबसे अधिक 13-13 उम्मीदवार हैं। इसके बाद पुरुलिया (12) और मेदिनीपुर एवं तमलुक में नौ-नौ उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि बिष्णुपुर और घटाल सीट पर सात-सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बांग्ला फिल्म अभिनेता देव और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं। इस चरण में 29 हजार से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनी तैनात की गई हैं।