कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता के दो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में पदयात्रा की है। दमदम से तृणमूल उम्मीदवार सौगत राय और उत्तर कोलकाता से पार्टी के उम्मीदवार सुदीप बनर्जी के समर्थन में उन्होंने पदयात्रा की है। कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र के इंटाली से ममता की पदयात्रा शुरू हुई। यहां उनके साथ सुदीप बनर्जी और सौगत राय के अलावा कोलकाता दक्षिण की उम्मीदवार माला राय भी थीं।
ममता के साथ सैकड़ो लोग सड़कों पर पदयात्रा कर रहे हैं और सड़क के दोनों और हजारों की संख्या में मौजूद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सीएम को देखकर उनके पक्ष में नारेबाजी की है। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों को देखकर हाथ हिलाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे बढ़ रही हैं।
मल्लिक बाजार होते हुए ममता की पदयात्रा पार्क सर्कस पहुंची जहां पार्टी के दूसरे नेता नारेबाजी करते हुए रैली में शामिल हुए। शाम 5:15 बजे खबर लिखे जाने तक बालीगंज से आगे बढ़कर पदयात्रा पाम वेन्यू के पास पहुंची है और बालीगंज फाड़ी की ओर बढ़ रही है। इस पदयात्रा के बाद बेहला में ममता बनर्जी की जनसभा होनी है।