पुलिस ने रद्द की शुभेंदु की सभा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा : जीतकर यहीं आउंगा

कोलकाता : भांगड़ में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा को पुलिस ने आखिरी वक्त में रद्द कर दिया। बुधवार को राज्य के विपक्षी नेता को जनसभा करनी थे लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी जिसके बाद उन्होंने तीखी नाराजगी जताई है।

शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती देते हुए कहा है कि पुलिस ममता बनर्जी के गुलाम की तरह काम कर रही है। जीतने के बाद यही आऊंगा और जनसभा करूंगा। शुभेंदु की सभा बुधवार को जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भांगड़ के एक स्कूल मैदान में आयोजित की गई थी। विपक्षी दल के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने नियमों के तहत 26 मई को सभा की अनुमति ली थी।

राज्य पुलिस के सुविधा ऐप के माध्यम से अनुमति मांगी जाती है, जिसमें ऐसी बैठकों या जुलूसों के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है। इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई आपत्ति नहीं जतायी गयी। मंगलवार शाम जब सभा मंच और पंडाल का निर्माण कार्य पूरा होने वाला था, तब भी पुलिस ने यह जानना तक नहीं चाहा कि सभा करने वाले कौन थे। आखिरकार बुधवार करीब 11 बजे पुलिस ने पत्र लिखकर सूचना दी कि भांगड़ में भाजपा की सभा नहीं हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *