ईशा खान चौधरी ने बंगाल में कांग्रेस को दिलाई एकमात्र सीट, मालदा दक्षिण से जीते

कोलकाता : पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी लोकसभा चुनाव के परिणाम दिलचस्प होने की उम्मीद है। राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 29 पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस जीत की ओर बढ़ चली है। लगभग हर सीट पर कम से कम 40 हजार वोटो का अंतर है जो परिणाम में तब्दील होने की उम्मीद है।

ऐसे में ईशा खान चौधरी एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की लाज रखी है। मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर लोकसभा सीट से छह बार सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी भी इस बार हारते नजर आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान उनसे 60 हजार वोटो के अंतर से आगे चल रहे हैं।

ईशा खान चौधरी ने मालदा दक्षिण सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की श्रीरूपा मित्रा चौधरी उर्फ निर्भया दीदी से 1.15 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। तृणमूल उम्मीदवार शाहनवाज अली रेहान तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी अधिकारी का ऐलान बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *