देश-दुनिया के इतिहास में 13 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। दिल्ली के लोगों के लिए 13 जून, 1997 की तारीख मनहूस है। हालांकि इस तारीख की खुशनुमा शाम इस तरह के मातम में बदल जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस शाम लोग अपने परिवार और करीबियों के साथ दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमाघर में बॉर्डर फिल्म देखने पहुंचे थे।
इसी दौरान हॉल में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 59 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सौ से ज्यादा लोग झुलस गए। अग्निकांड की जांच में पता चला कि सिनेमाघर में आग से बचने के इंतजाम नहीं थे। किसी ने अपने करीबी को खोया तो किसी ने अपने घर का कमाने वाला इकलौता शख्स। किसी ने अपना पति खोया तो किसी बहन ने अपना भाई।
अग्निकांड पीड़ित कुछ मां-बाप तो ऐसे भी हैं जो आज तन्हाई में अपनी जिंदगी की शामें गुजार रहे हैं। कई ऐसे लोग भी हैं, जिनका पूरा परिवार ही इस अग्निकांड में तबाह हो गया। इस अग्निकांड की गूंज देश की सबसे बड़ी अदालत में हो चुकी है।