कोलकाता : कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के नाम पर लोगों को फोन करने वाले के खिलाफ महानगर के हेयर स्ट्रीट थाने व एआरएस में शिकायत दर्ज की गई है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने इंटरनेट से कोलकाता पुलिस के कमिश्नर का फोटो डाउनलोड कर वाट्सऐप में प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाया था और उसने लोगों को फोन कर अपना परिचय कोलकाता पुलिस कमिश्नर के रूप में दिया। अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की तफ्तीश जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त व्यक्ति ने ठगी के इरादे से कमिश्नर का नाम भुनाने का हथकंडा अपनाया था।