कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव को विरोध, प्रतिरोध और बदले का चुनाव करार देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है।
अभिषेक ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट बनाने, मीडिया पर अंकुश लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के काम में दखल देने का आरोप लगाया है।
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करने के बाद फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में जनता की दहाड़ के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर सात लाख मतों के अंतर से जीते तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। सही मायनों में यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है। भाजपा का अहंकार और अभिमान चूर-चूर हो गया है तथा रीढ़ की हड्डी टूट गई है।