कोलकाता : लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट पर पराजय झेलने के बाद दिग्गज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा दे दिया।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बंगाल में केवल एक सीट पर विजय हासिल हुई है। अधीर रंजन चौधरी को बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल उम्मीदवार युसूफ पठान ने हरा दिया था। कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद से अधीर रंजन चौधरी की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की ओऱ से शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई गयी है। उसके पहले ही चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है।
उल्लेखनीय कि अधीर रंजन पांच बार बहरामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गये थे। इस लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि उनका राजनीतिक भविष्य कैसा होगा। उन्होंने कहा था, “मुझे अभी तक अपने नेताओं की ओर से कोई फोन नहीं आया है। अधीर ने ये भी कहा था कि जब राहुल गांधी की ‘पूरब-पश्चिम भारत जोड़ो यात्रा’ मुर्शिदाबाद पहुंची तो हमने उसमें हिस्सा लिया। हमारे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार मालदा में प्रचार किया लेकिन बहरामपुर कभी नहीं आए। इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता ने कहा है कि तृणमूल ने जिस तरह से कांग्रेस पर अटैक किया, उसको देखते हुए मेरे लिए जरूरी था कि जवाब दूं।”
दरअसल, चुनाव के दौरान उन्होंने टीएमसी का पुरजोर विरोध किया था, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाये थे।