कोलकाता : महिलाओं की सुविधा हेतु पश्चिम बंगाल सरकार ने महिला स्पेशल बसों की शुरुआत की है। मंगलवार को हावड़ा बस स्टैंड से परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने प्रायोगिक तौर पर ‘लेडीज स्पेशल बस’ का शुभारंभ किया।
इस बस के शुरु होने से महिलाओं में खुशी देखी गई। प्रदेश में पहली बार महिला स्पेशल बस शुरू की गई है। इस बस में केवल महिला यात्री ही सवार हो सकती हैं। यह विशेष बस हर सुबह 9:30 बजे हावड़ा बस डीपो से रवाना होगी।
उद्घाटन के मौके पर परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि यह बस प्रतिदिन हावड़ा बस स्टैंड से कोलकाता के बालीगंज तक जायेगी। यह बस पार्क स्ट्रीट, एल्गिन रोड, रासबिहारी होते हुए बालीगंज पहुंचेगी। इस बस का ड्राइवर पुरुष होगा, लेकिन कंडक्टर महिला होगी। फिलहाल हावड़ा से प्रायोगिक तौर पर एक बस का परिचालन शुरु किया गया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि भविष्य में यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह विशेष बस प्रतिदिन शाम 5:30 बजे बालीगंज से हावड़ा के लिए रवाना होगी।