देश-दुनिया के इतिहास में 05 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट के लिए याद की जाती है।
05 जुलाई 1977 को ही सेनाध्यक्ष जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक के नेतृत्व में सेना ने प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो से सत्ता छीन ली थी। जबकि जिया को प्रधानमंत्री भुट्टो ने ही सेना प्रमुख के पद पर पदोन्नत किया था।
पाकिस्तान में तीन बड़े सैन्य तख्तापलट हुए हैं। 1947 के बाद से अब तक कई जनरलों ने सत्ता संभाली है। 30 से ज्यादा साल तो सीधे तौर पर पाकिस्तान सेना के नियंत्रण में रहे हैं। इसके अलावा जब भी वहां चुनी हुई सरकार बनी, उसमें सेना की दखलंदाजी देखने को मिली।
तख्तापलट के बाद भुट्टो की सरकार पर चुनावी धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। भुट्टो का मुकदमा मार्च 1978 में समाप्त हुआ और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।