कोलकाता : उत्तर 24 परगना की बारासात नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक नई सौगात जल्द ही मिलने वाली है। अब गैस सिलिंडर के लिए भीड़भाड़ नहीं होगी। पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचेगी। यहां के 27 और 28 नंबर वार्ड में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। बंगाल गैस कंपनी लिमिटेड ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 22 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद पूरे नगरपालिका क्षेत्र में पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचेगी।
इससे लोगों को 14 केजी गैस सिलिंडर के लिए 829 रुपये की जगह 500 रुपये के आसपास ही खर्च करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना के माध्यम से दक्षिण बंगाल के 10 जिलों में यह काम किया जा रहा है। इस परियोजना पर काफी निवेश किया जा चुका है।
क्या कहना है जिला परिषद अध्यक्ष का?
जिला परिषद के अध्यक्ष नारायण गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार से काम शुरू हो गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों को पहले यह सेवा मिलेगी। आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी यह सेवा मिलेगी।
लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचाने की पहल से खुशी है। लेकिन लोगों को उम्मीद है कि दाम कम होगा। पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचाने से दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। हालांकि, लोगों को यह सेवा कब मिलेगी, यह पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होने के समय पर निर्भर है।