‘एक तरफ एजेंसी दूसरी तरफ भाजपा, लोगों ने दोनों को सबक सिखा दिया’, चारों विधानसभा जीतने पर बोलीं ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चार विधानसभा उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता को दिया है।

मुंबई से कोलकाता लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा कि बहुत सारी साजिशें हुईं। एक तरफ एजेंसियां, दूसरी तरफ भाजपा। लेकिन जनता ने सब कुछ रोक दिया। यह जीत हमारी जिम्मेदारियों को और बढ़ा देती है। हमें और अधिक जनता के साथ रहना होगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि यह जीत 21 जुलाई को शहीद दिवस पर शहीदों को समर्पित की जाएगी।

बंगाल में उपचुनाव के परिणाम

शनिवार को पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों- मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें से 2021 के विधानसभा चुनाव में केवल मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस जीती थी। बाकी तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था। लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस ने मानिकतला पर जीत बरकरार रखने के साथ ही बाकी तीनों सीटें भी छीन ली है। इन चुनाव परिणामों ने तृणमूल कांग्रेस को और मजबूत किया है, और ममता बनर्जी की पार्टी ने राज्य में अपना वर्चस्व कायम रखा है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा और एजेंसियों के दबाव को नकारते हुए तृणमूल को समर्थन दिया है, जो उनकी पार्टी की ताकत और लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

इन चुनाव परिणामों से तृणमूल को आगामी चुनावों में भी बढ़त मिल सकती है, और ममता बनर्जी ने इसे जनता की जीत बताते हुए अपनी पार्टी की आगामी रणनीति की दिशा भी स्पष्ट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *