दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थानांतर्गत जलाबेरिया (02) ग्राम पंचायत के पोइतरहाट इलाके में सोमवार सुबह एक आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने बंदूक तान दी। जिसके बाद 2 महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया।
बारुईपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने बताया कि छापेमारी के दौरान यह घटना घटी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस पर बंदूक तान दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल सद्दाम लश्कर को गिरफ्तार करने गयी थी। सद्दाम सोने की मूर्तियां बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। जब कोई पैसे लेकर सोने की मूर्तियां खरीदने सद्दाम के पास जाता तो सद्दाम और उसके लोग उसका सबकुछ लूट लेता। सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को झांसे में लिया जाता था।
उल्लेखनीय है कि कुलतली इलाके में सोना बेचने के नाम पर कई धोखाधड़ी गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं। आए दिन कईयों को धोखा दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले कुलतली थाने की पुलिस ने एक धोखाधड़ी गिरोह को पकड़ा था।
पुलिस सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही एक फ्रॉड सर्किल के आरोपित सद्दाम को पकड़ने गई थी।