कोलकाता : कोलकाता के गरिया स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कॉलेज में तोड़फोड़ की। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि उनसे 1.70 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन दो साल बाद भी उन्हें कोई प्रमाणपत्र या नौकरी नहीं मिली। छात्रों ने सोमवार रात को नरेन्द्रपुर थाने में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपों के आधार पर कॉलेज के प्रमुख मानिकलाल जाना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बीच मंगलवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया है।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से 1.70 लाख रुपये जुटाकर कॉलेज में जमा किए थे। एक छात्रा, तृष्णा मंडल, ने बताया कि उन्होंने अपने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मूल प्रमाणपत्र भी कॉलेज को दिए थे, जिन्हें वापस मांगने पर बताया गया कि उन्हें बेंगलुरु भेजा गया है। तृष्णा ने रोते हुए कहा, “दो साल में हमें कुछ भी हासिल नहीं हुआ। कहीं भी नौकरी नहीं मिली, और मूल प्रमाणपत्र न होने के कारण किसी अन्य कॉलेज में भी दाखिला नहीं ले पाए।”
कॉलेज के प्रमुख ने कहा कि छात्रों को पैसे वापस किए जाएंगे और कुछ को चेक के माध्यम से राशि भी लौटा दी गई है। उनका कहना है कि कई छात्र कोर्स पूरा किए बिना ही कॉलेज छोड़ना चाहते हैं, और उनके नामों की सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी को पैसे वापस किए जा सकें।
छात्रों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नकद में पैसे वापस किए जाएं। यह मामला स्थानीय निवासियों और छात्रों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।